रायपुर. शहर के सेजबहार थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है। अपराध एक युवती और उसके साथियों के खिलाफ दर्ज किया गया है। यह गिरोह लोगों को रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे रुपए वसूलने का काम करता था। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले के आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। आरोपी युवती ने ने ललित यादव को रेप के केस में फंसाने के एवज में 50 लाख रुपए मांगे। अपने साथियों के साथ मिलकर पीटा और 15 हजार रुपए छीन लिए। इसके बाद युवती ने थाने में शिकायत की थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ललित और उसके साथी को गिरफ्तार किया था। अब ललित की तरफ से इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई है।
इस तरह की गई प्लानिंग
सेजबाहर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह वारदात जनवरी महीने में हुई थी। ललित यादव ने अपनी शिकायत कि हाल ही में उसने गांव में जमीन बेची थी। गांव के अजय यादव को इसकी जानकारी थी। उसने आरोपियों को इसके बारे में बताया । यह योजना बनाई कि फंसाकर रुपए वसूले जा सकते हैं। एक लड़की ने कॉल कर मिलने को कहा। लड़की के बार-बार फोन करने पर ललित उससे मिलने पहुंचा। वह उन्हें अपने साथ वीआईपी रोड के एक फार्म हाउस में लेकर गई।
कुछ देर लड़की ने युवक को अपनी बातों में उलझाए रखा। इसके बाद वहां उमेश, मनोज और राजा नाम के युवक पहुंच गए। युवकों ने ललित को पकड़ा और पीटने लगे। लड़की के साथ बुरा काम करते हो कहकर मारपीट करने लगे। कुछ देर बाद कहा कि रुपए दे दो वरना थाने में शिकायत कर देंगे। युवती ने कहा कि 50 लाख रुपए दो। ललित को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। इस मामले में अब पुलिस छानबीन कर आरोपियों की पकड़ने की तैयारी में है।