आधार जमा कराने पर ही प्रवेश दिया तो लोगों की संख्या हो गई एक चौथाई

कांकेर. लॉकडाउन में चारों ओर नाकेबंदी के बावजूद रोजाना एक हजार से ज्यादा लोग जरूरी कामों का हवाला देकर शहर पहुंच रहे थे। शहर आने के बाद ये वापस अपने गांव लौट रहे थे, यह भी स्पष्ट नहीं हो रहा था। शहर आने वालों की बढ़ती भीड़ पर अंकुश लगाने एक चेकपोस्ट पर तैनात इंस्पेक्टर ने अपने चेकपोस्ट से होकर शहर प्रवेश करने वालों का आधार कार्ड जमा कराना शुरू किया। बकायदा रजिस्टर में उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर व शहर जाने का कारण लिखा जाने लगा। शहर से लौटते वक्त चेकपोस्ट से उन्हें आधार कार्ड वापस दिया जाने लगा। इसका असर यह हुआ कि चेकपोस्ट से होकर शहर पहुंचने वाले लोगों की संख्या आधी हो गई। जबकि इसी चेकपोस्ट से रोज लगभग एक हजार लोग गुजरते थे। 


इंस्पेक्टर की इस तरकीब की हो रही तारीफ
इंस्पेक्टर के इस तरकीब की तारीफ हो रही है। कांकेर शहर में अलग अलग रास्तों से पहुंच बेवजह घुमने वालों पर नकेल कसने पुलिस ने 11 चेकपोस्ट लगाए हैं लेकिन शहर आने वालों की संख्या बढ़ ही रही थी। बिना किसी कारण लोग तफरीह करने निकल रहे थे। सडक़ों पर बाइक सवारों की भीड़ नजर आती थी। यह समस्या बढऩे लगी तो ज्ञानी चौक स्थित चेकपोस्ट में कमान संभाल रहे इंस्पेक्ट टी खाखा ने आधार कार्ड जमा करने पर ही चेकपोस्ट से प्रवेश दिए जाने की तरकीब निकाली।


नाम, पता, मोबाइल नंबर, वाहन नंबर के अलावा शहर जाने का कारण तथा वापस लौटने में लगने वाले समय की जानकारी नोट की जाने लगी। यह भी चेक किया जाने लगा कि अगर व्यक्ति ने कहा कि वह किराना सामान लेने जा रहा है तो वापसी में सामान लिया या नहीं यह देखा जाने लगा। यह नियम यहां 1 अप्रैल से लागू किया गया। इसका असर हुआ कि पहले दिन इस चेकपोस्ट से होकर मात्र 258 लोग शहर पहुंचे जबकि 2 अप्रैल को मात्र 200 लोग शहर पहुंचे। शहर के शेष 10 चेकपोस्ट में तैनात पुलिसकर्मी आने जाने वालों की जांच के नाम खानापूर्ति कर रहे हैं। 


आधार जमा करने से पहले लगातार बढ़ रही थी भीड़ 
इंस्पेक्टर टी खाखा ने कहा कि जांच के पहले यहां से शहर के अंदर अनावश्यक जाने वालों की भीड़ लगातार बढ़ रही थी। यहां अब आधार कार्ड जमा करने व नाम पता दर्ज कराने का सिस्टम लागू किया गया है। इसके बाद से लोगों का यहां से आना कम हो गया है।


शहर के इन 11 जगहों पर लगा है चेकपोस्ट 
ज्ञानीचौक, पंडरीपानी चौक, शीतलापारा चौक, घड़ी चौक, बरदेभाटा चौक, नांदनमारा, माकड़ी के अलावा शहर के अंदर मस्जिद चौक, थाना के सामने, सेन चौक, कोमलदेव क्लब चौक पर चेकपोस्ट लगाए गए हैं। 



इन भीतरी क्षेत्रों में भी हो ऐसी ही कड़ाई 
सुरक्षा के मद्देनजर शहर में प्रवेश करने वाले अन्य चेकपोस्ट बरदेभाटा, नांदनमारा, पंडरीपानी, शीतलापारा चौक में भी इसी प्रकार आधार कार्ड जमा कराने की प्रक्रिया की जाए तो बेवजह शहर में घूमने वालों पर अंकुश लगेगा। आधार कार्ड जमा करने व वापस आने पर सामान दिखाने वाली अनिवार्यता करने से भीड़ कम होगी।